The Future Satellite Internet, (भविष्य में आने वाले इंटरनेट )

 

भविष्य में आने वाले इंटरनेट 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क और भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी एक जिसका इलेक्ट्रिक कारों के बाज़ार पर कब्ज़ा है  और दूसरा जो टेलिकॉम इंडस्ट्री पर राज करता है

पृथ्वी की निचली कक्षा से बढ़ेगी इन्टरनेट स्पीड

मस्क का ‘मिशन इंटरनेट’


दोनों के बच अब एक मुकाबला होने जा रहा है  मस्क की तैयारियों ने बढ़ाई मुकेश अम्बानी की टेंशन 

इस मुकाबले का अखाड़ा बनेगा भारत जैसा बड़ा बाज़ार जहाँ दुनिया की हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करना चाहती है 

दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर भारत में है 

एलन मस्क भी भारतीय बाज़ार में हिस्सेदारी चाहते है मस्क की कंपनी SPACE अगर लोगों को सस्ती और बेहतर इंटरनेट सुविधा मोहइया कराने की योजना बना रही है तो इसका मतलब साफ है की इसकी टक्कर मुकेश अम्बानी के JIO नेटवर्क से होने वाली है

SPACE X क्यों JIO को टक्कर दे सकती है इसके लिए हाल ही के सालो में इस कंपनी के महत्वाकांक्षाओं और उपलब्धियों के बारे में हमें जानना जरुरी होगा दरअसल स्पेसएक्स ने स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए करीब


1 हजार सैटेलाइट लॉन्च किए हैं मौजूदा समय में धरती की कक्षा में 946 स्टारलिंक सैटेलाइट मौजूद हैं ये कुल सक्रिय सैटेलाइट का 27.3 फिसद है लोगों को बेहतर इंटरनेट की सुविधा देने के लिए स्पेसएक्स 40 हजार सैटेलाइट भेजने की योजना बना रही है इसके लिए कंपनी को संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन से इजाजत लेनी होगी I



आने वाले सालों में मस्क की कंपनी के पास 12,000 स्टारलिंक सैटेलाइट भेजने की अनुमति है स्पेसएक्स अपने उपग्रहों को धरती के निचले कक्षा में पहुँचाना चाहती है ताकि इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जा सके कंपनी का कहना है कि वो आने वाले साल में पूरी दुनिया को इंटरनेट सेवा दे सकती है अगर मस्क सफल रहते है तो ये पूरी दुनिया को इंटरनेट की सुविधा देने में कामयाब हो जायेंगे

इससे 
Africa और Asia के जिन इलाकों तक इंटरनेट की पहुच नहीं भी है वहाँ तक भी इंटरनेट पहुच सकेगा मस्क की कंपनी स्पेसएक्स तेजी से सैटेलाइट लॉन्च कर रही है माना जा रहा है की इस तरह मस्क की कंपनी अगले साल तक कंपनी के कुल सैटेलाइटस 50 फीसदी तक पहुच सकती है



मंगल पर जीवन का सपना देखने वाले मस्क का अगला Target Telecom Industry. मस्क भारत सरकार से देश में इंटरनेट सेवा देने के लिए अनुमति की मांग कर चुके है भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री पर मुकेश अम्बानी की रिलायंस जिओ की कब्ज़ा है

भारत में डिजिटल मार्केट

दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर भारत में हैं


भारत में फ़िलहाल 65 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं ये औसतन 12 GB डेटा हर महीने इस्तेमाल करते हैं JIO ने लोगों को सस्ती कीमतों पर 4G इंटरनेट सुविधा मोहइया कराई जिसके चलते जिओ टेलिकॉम इंडस्ट्री में ये कदम गेम चेंजर साबित हुआ कई ग्रामीण हिस्सों में अभी भी लोग ख़राब इंटरनेट स्पीड से जूझ रहे हैं


मस्क का टारगेट इंटरनेट को सुपर स्पीड देने के साथ-साथ भारत में जिओ को टक्कर देना भी है


Previous
Next Post »